तैनी भट्टाचार्जी रियलिटी शो "गर्ल पावर" में हुई सेलेक्ट

तैनी भट्टाचार्जी रियलिटी शो "गर्ल पावर" में हुई सेलेक्ट



अवॉर्ड विनिंग फिल्म निर्देशक डॉ विपिन अग्निहोत्री के नए रियलिटी शो "गर्ल पावर" में तैनी भट्टाचार्जी को सेलेक्ट कर लिया गया है.


डॉ विपिन अग्निहोत्री के मुताबिक तैनी ने ऑडिशंस में काफी अच्छा परफॉर्मेंस दिया और  रियलिटी शो में अपनी जगह बना ली। तैनी भट्टाचार्जी को पूरी उम्मीद है कि वह इस रियालिटी शो मैं अपने टैलेंट का भरपूर प्रदर्शन करेंगी और जीतने में सफल होंगी। यह रियालिटी शो एम एक्स प्लेयर पर टेलीकास्ट होगा।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Domain