पारुल गोयल बनी सेवा संस्थान की अध्यक्ष

भरतपुर/संवाददाता भीम सिंह राजपूत ! अग्रवाल सेवा संस्थान गिरीश बिहार कॉलोनी में होली मिलन समारोह मनाया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि मनोज जिंदल युवा अध्यक्ष महा सम्मेलन, विशिष्ट अथिति विपिन बंसल युवा जिलाध्यक्ष महाशभा, मनीष बंसल, श्याम सुन्दर पार्षद ओर गोविन्द गर्ग की इकाई अध्यक्ष उपस्थिति मेँ अग्रवाल सेवा संस्थान द्वारा पारुल गोयल को गिरीश विहार इकाई का महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। प्रोग्राम मेँ राधा कृष्ण की झांकी सजाई गईऔर बुजुर्ग लोगों का सम्मान भी किया गया। इस मौके पर नीलम सिंघल ज्योति गोयल राधा अग्रवाल सुषमा गोयल मनीषा गर्ग गोविंद गर्ग नवीन गोयल कुमुद गोयल जोगिंदर अजय पदम आदि सभी सदस्य मौजूद रहे