भरतपुर/ संवाददाता भीम सिंह राजपूत ! क्षत्रिय मिलन समारोह में पधारे हुए बड़े भाई ओकेंदर राणा के भरतपुर प्रथम आगमन पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना भरतपुर ने उनका समस्त करणी सेना परिवार ने स्वागत किया इसमें भरतपुर की सभी तहसीलों से तहसील टीम एवं जिला टीम के सभी करणी सैनिक सम्मिलित थे!