विप्र परशुराम शक्ति प्रान्त प्रवक्ता शिवानी शर्मा ने किया रुद्र अभिषेक

विप्र परशुराम शक्ति प्रांत प्रवक्ता शिवानी शर्मा के द्वारा उनकी सर्वज्ञ माता राम दुलारी के लिए महा रूद्र अभिषेक करवाया गया जिसमें सभी समाज के लोग और अन्य लोग शामिल होकर आनंद के साथ शिव परिवार का शृंगार कर प्रसाद प्रदान किया इस अवसर पर उषा शर्मा उष्मा शर्मा मधु शर्मा दीपिका शर्मा नीलम शर्मा गुड़िया गीता देवी राजेंद्र कौशिक नीरज चमन विजय कुमार आदि मौजूद रहे