जरूरतमंद दिव्यांगों को पेट्रोल चालित स्कूटी दिलवाने सांसद रंजीता कोली से मांग दिया ज्ञापन

भरतपुर/संवाददाता भीम सिंह राजपूत ! दिव्यांग जन सहयोग समिति व भरतपुर दिव्यांग समाज के अध्यक्ष हरगोविंद यादव ने भरतपुर की सांसद रंजीता कोली को ज्ञापन देकर मांग की भरतपुर क्षेत्र के जरूरतमंद दिव्यांगों को पेट्रोल चालित स्कूटी दिलवाई जाए भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में कुछ दिव्यांग जन ऐसे है जो शारीरिक रूप से भी बहुत कमजोर है यह सभी लोग गरीब परिवार से संबंध रखते हैं दिव्यांग होने के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी बहुत कमजोर हैं यह सभी लोग गरीब परिवार से संबंध रखते हैं और सभी छोटा-मोटा प्राइवेट रोजगार करके जीवन यापन करते हैं इनमें से कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके घर में पति और पत्नी दोनों ही दिव्यांग है इन लोगों को रोजगार एवं अन्य कार्यों के लिए कहीं भी आने-जाने में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है कुछ लोग रोजगार पर जाने के लिए प्राइवेट साधनों का उपयोग करते हैं जिसमें बहुत अधिक खर्चा आता है इन लोगों को काफी परेशानी भी होती है अध्यक्ष हरगोविंद यादव ने सांसद रंजीता कोली से निवेदन किया है कि इन सभी लोगों के हित में सोचते हुए पेट्रोल चालित स्कूटी प्रस्तावित करवाएं इस मौके पर रिंकू, जितेश ,मनोज, हरेंद्र,लव कुमार ,राजेश ,लक्ष्मीकांत, मममन सिंह ,अर्जुन आदि दिव्यांगजन उपस्थित थे