हर्षा के हत्यारों को फांसी हो – राहुल उवार

आज राहुल उवार युवा टीम के द्वारा कर्नाटक में हुए भिवत्स हत्याकांड को लेकर आक्रोश जताया गया एवं श्रद्धांजलि दी गयी। राहुल उवार ने बताया की विगत दिन कर्नाटक में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की हत्या केवल इस बात को लेकर कर दी जाती है कि उसने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी क्या भारत मे रहकर हिन्दू अपने अधिकार और आजादी से बात नही रख सकता है कर्नाटक सरकार से हम मांग करते है कि हत्यारो को जल्द से जल्द फांसी की सजा हो जिससे प्रदेश के लोगो मे न्यायालय और सरकार के प्रति विश्वास बना रहे।
एवं इस बीच राहुल उवार ने बताते हुए कहा कि अभी उत्तर प्रदेश के चुनावो के दोरान भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के कार्यकर्त कृष्णा नामक युवक कि निर्मम हत्या कर दी गई तो इस बीच उन्हें भी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई एवं २ मिनट का मौन भी रखा इस बीच निम्न युवा साथी मौजूद रहे:- राहुल उवार.देवेश उवार.अनिल सोगर.नागे.धननो.योगेश कुंतल.