राठनगर अलवर निवासी नरेंद्र सिंह को डॉक्टरेट उपाधि से नवाजा

अलवर राजस्थान विश्वविद्यालय में अलवर के राठ नगर निवासी नरेंद्र सिंह को डॉक्टरेट (पीएचडी) उपाधि से नवाजा गया । डॉ सिंह ने यह शोध “अलवर जिले में भूमिगत जल स्तर एवं जल प्रबंधन” विषय पर राजस्थान विश्वविद्यालय के भूगोलवेत्ता डॉ. आर.एन. शर्मा, विभागाअध्यक्ष, भूगोल विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के मार्गदर्शन में पूर्ण किया। यह शोध प्रबंध जोधपुर विश्वविद्यालय में भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जयसिंह राठौड़ के सम्मुख प्रस्तुत किया गया ।
डॉ. राठौड़ ने नरेंद्र सिंह के शोध की महत्ता बताते हुए कहा कि विश्व स्तर पर उत्पन्न जल की गंभीर समस्या को उभारने एवं इसके समाधान में महती भूमिका निभाएगा और आने वाले शोधार्थियों को नई दिशा प्रदान करेगा । इस समारोह में राजस्थान के प्रसिद्ध भूगोलवेत्ता एच एस शर्मा, राजस्थान विश्वविद्यालय में भूगोल विभाग के पूर्व आचार्य टी एस चौहान, सहायक आचार्य ममता मीणा, सहायक आचार्य राजेश देवाना, डॉ रामानंद, अन्य शोधार्थी एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति शरीक हुए । अंत में सभी ने डॉक्टरेट प्राप्त नरेंद्र सिंह को बधाइयां प्रेषित की – संवाददाता – विवेक सिंह भरतपुर पत्रकार