खैरथल से खाटू धाम श्याम ध्वज यात्रा 8 मार्च मंगलवार को होगी रवाना

खैरथल कस्बे से 20 वी श्याम ध्वज यात्रा 8 मार्च मंगलवार को खैरथल से खाटू धाम को रवाना होगी श्याम सेवा समिति खैरथल के सेवादारी कमल शर्मा ने बताया कि श्री श्याम ध्वज यात्रा 8 मार्च मंगलवार को रेलवे फाटक के पास स्थित सीता राम मंदिर खैरथल से 7:30 बजे खाटू धाम के लिए प्रस्थान करेगी सेवादारी कमल शर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्याम भक्त खाटू धाम को प्रस्थान करेंगे
