आज वसुंधरा राजे समर्थक मंच युवा मोर्चा

भरतपुर राजस्थान की कार्यशाला का आयोजन कुम्हेर चुंगी पर हनुमान मंदिर पर किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज जी तथा जिला अध्यक्ष रजत पूनिया जी तथा जिला महामंत्री विशांत Sinsini और जिला उपाध्यक्ष राजेश dehara जी रहे इस कार्यशाला में नई नियुक्तियां की गई जिसमें भूदेव फौजदार को वसुंधरा राजे समर्थक राजस्थान मंच से वरिष्ठ नागरिक मोर्चा में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अतिरिक्त प्रभार भरतपुर जिला प्रभारी की नियुक्ति की गई इस कार्यशाला का संचालन डी ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र सिंह तथा कुम्हेर ब्लॉक अध्यक्ष उदय वीर didvariने किया साथ में मौजूद रहे विनेश कुंतल अजान लोकेंद्र सिंह राज सोनी संतोष सिंह लोकेश सिंह अमित फौजदार बीरी सिंह देहरा आदि मौजूद रहे