श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने राजपूत सम्राट अनंगपाल तोमर , मिहिर भोज , पृथ्वीराज चौहान , महाराणा प्रताप के बोर्ड का अनावरण किया

भरतपुर – श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने भरतपुर जिले की तहसील बयाना के गांव राजपूताना गड़ रेबाडपुरा में राजपूत सम्राट अनंगपाल तोमर, राजपूत सम्राट मिहिर भोज , राजपूत सम्राट पृथ्वीराज चौहान, राजपूत सम्राट महाराणा प्रताप जी के बहुत बड़े बोर्ड का अनावरण किया गया जिसमें पधारें सभी राजपूत समाज के युवा एवम बुजुर्ग राजपूत सरदारों का बहुत बहुत आभार रहा और सबसे ज्यादा उनको जिन लोगो ने इस प्रोग्राम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया चाहे बो तन से हो या मन से हो या धन से किया हो, इस प्रोग्राम के बाद भरतपुर जिले से एक और बहुत बड़ा संदेश जाएगा! इस तरह के बोर्ड के अनावरण से राजपूत समाज सिर्फ एक ही संदेश देना चाहता है जो हमारे पुरुषों के साथ उनके इतिहास के साथ छेड़छाड़ की जा रही है जिन जातियों के द्वारा उस पर रोक लगे चाहे इसके लिए शासन और प्रशासन के आमने-सामने राजपूत समाज को होना पड़े! इस प्रोग्राम में पधारे हुए सभी साथियों का बहुत-बहुत धन्यवाद और इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए आगे भी ऐसे ही भरतपुर जिले के अंदर महापुरुषों के बोर्ड के अनावरण किए जाएंगे जो समस्त राजपूत सरदारी के द्वारा एवं कट्टर राजपूत समाज के युवा साथियों के द्वारा होंगे आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद इस प्रोग्राम में पधारने के लिए! – संवाददाता भीम सिंह राजपूत