सीए में चयनित होने पर हर्ष गर्ग को सम्मानित किया

भरतपुर – अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन पूर्वी राजस्थान की प्रदेश मंत्री प्रभा गुप्ता द्वारा जवाहर नगर निवासी हर्ष गर्ग पुत्र श्री कृष्ण कांत गर्ग का सीए में प्रथम प्रयास में चयनित होने पर दुपट्टा पहना कर व मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया। सी ए में चयनित होने पर सभी अग्रवाल छात्र छात्राओं को स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। व आशा की सभी उत्तरोत्तर प्रगति करें और समाज में अपना नाम यश कीर्ति और समृद्धि फैलाएं तथा सभी क्षेत्रों में अग्रसर हो।समस्त कार्यकारिणी अखिल भारतीय महिला सम्मेलन पूर्वी राजस्थान ने शुभकामनाएं दी – संवाददाता – भीम सिंह राजपूत