हनुमान मंदिर रुदावल पर चोरों ने दिया घटना को अंजाम, नहीं छोड़ा भगवान के भी घर को

रुदावल, भरतपुर जिले का रुदावल क़स्बा जहां आए दिन चोर चोरी की घटनाओं को चोर अंजाम देते चले आ रहे हैं, और नहीं ले रहे हैं रुकने तक का नाम,जहाँ तक की हनुमान मंदिर रुदावल में बुधवार देर रात चोर सोने का तिलक, 1 किलो चांदी का चरण पादुका, 700 ग्राम चांदी का दीपक, सवा किलो चांदी का मुकुट चोरी कर ले गए, चोरी की घटना को लेकर लोगों में काफी रोष व्याप्त है चोरी घटना मंदिर मे लगे CCTV कैमरा मे कैद है, मामला रुदावल के ढंढार हनुमान मंदिर का है जानकारी के अनुसार हम आपको बता दें मंदिर में जाने के लिए दो गेट बनाए गए, पहले गेट लकड़ी का है रात को मंदिर की सेवा करने वाले सभी पुजारी मंदिर के दोनों गेट बंद कर दूसरे कमरे में सो रहे थे,जब सुबह उठे तो मंदिर का लकड़ी का गेट टूटा हुआ था, और चोर मंदिर से चोरी कर ले गए,सुबह जब मंदिर के पुजारियों को घटना की जानकारी मिली तो वे सब इकट्ठे हो गए और चोरी की सूचना पर आसपास के लोगों का भी जमावड़ा लग गया,भीड़ इकट्ठी हो

गई भगवान के मंदिर में चोरी की घटना को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है,यह पूरी जानकारी हनुमान मंदिर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद होकर नजर आ रही है, मौके पर पहुंची रुदावल थाना पुलिस ने जायजा लेते शीघ्र ही चोरो के खिलाफ कार्यबाही का अस्वासन दिया है। संवाददाता – विवेक सिंह भरतपुर पत्रकार