शादी में कन्यादान चुराने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार

राजस्थान के भरतपुर में विवाह स्थलों पर आयोजित होने वाली शादी समारोह में सूट बूट पहनकर कही कन्यापक्ष का फर्जी रिश्तेदार बन तो कही इलाके का थानेदार बन कन्यादान में आने वाली लाखो की राशि को चोरी कर ले जाने वाले एक शातिर ठग चंद्रशेखर मीना (31) निवासी मीनापुर (भुसावर) को भरतपुर की कोतवाली थाना पुलिस की एक टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तार आरोपी भरतपुर के अलावा दौसा, महवा, सिकदरा, सलैमपुर, बांदीकुई तथा महेन्दीपुर बालाजी के क्षेत्रों में भी ऐसी दजनो वारदात को अब तक दे चुका है अंजाम। थानाधिकारी रामकिशन यादव अनुसार आरोपी अपनी हेयर स्टाइल पुलिस अधिकारियों जैसी रखता था लेकिन पिछले कई दिनों से मीडिया में उजागर हुई उसकी करतूतों पर उसने हुलिया बदलने की भी करी थी कोशिश।
प्राप्त जानकारी अनुसार भरतपुर शहर में आरोपी ने प्रमुख रूप से गोपाल मेंरिज गार्डन, चौधरी मैरिज होम, गायत्री रिसोर्ट तथा नदबई क्षेत्र में कई जगह ऐसी वारदातो को दिया अंजाम। बताया गया है की मथुरा बाईपास निवासी आरएसी के जवान अनूप सिंह कुंतल की बेटी प्रिया की 5 फरवरी को गोपाल मैरिज होम में हुई शादी में कोतवाली थाने का फर्जी थानेदार बनकर, गांव परसवारा निवासी रिटायर्ड फौजी की बेटी साधना की 6 फरवरी को नदबई के चौधरी मैरिज होम में हुई शादी में दुल्हन के भाई दीपक का फर्जी दोस्त बनकर तथा गायत्री रिसोर्ट में राम नरेश सोगरवाल की पुलिसकर्मी बेटी की शादी में मथुरा गेट थाने का फर्जी थानेदार बनकर कन्यादान की राशि की थी चोरी। संवाददाता – विवेक सिंह भरतपुर पत्रकार