अब पड़ेगा भरतपुर और आगे भी बढ़ेगा भरतपुर अव युवा रैलियों की भीड़ नहीं शिक्षा की ओर आकर्षित होगा:- राहुल उवार

आज राहुल उबार के नेतृत्व में नवीनतम शिक्षा संस्था का फीता काटकर उद्घाटन किया
राहुल उबार ने बताया कि डॉ.शैलेश दिगंबर सिंह जी के आशीर्वाद से एवं स्वर्गीय श्री दिगंबर सिंह जी के पद चिन्हों पर चलने की कोशिश करता रहता हूं क्योंकि डॉ दिगंबर साहब के विचार एवं साथ हमेशा छात्र एवं युवा के साथ शिक्षा की ओर रहा है इस बीच राहुल उबार ने वर्णन करते हुए कहा कि मैं पिछले 2 साल से गड़िया लोहार एवं जो असहाय एवं उनके मां-बाप उन्हें पढ़ाने में असमर्थ हैं ऐसे युवा एवं छात्रों के साथ उनके बीच पढ़ाने एवं शिक्षित बनाने के लिए निम्न प्रयास करता आ रहा हूं और राहुल उबार ने कहा कि वैसे आप सभी भाई बहनों को पता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कंप्यूटर शिक्षा से निम्न युवा एवं छात्र-छात्रा भाई बहन वंचित हैं ऐसे भाई बहनों के लिए निशुल्क कंप्यूटर लैब खोली गई है राहुल उबार ने बताया कि ग्रामीण परिवेश के ऐसे निम्न छात्र-छात्राएं भाई-बहन एवं युवा हैं जो कि गवर्नमेंट नौकरी के लिए कोचिंग के पैसे तक भी नहीं है पर वह पढ़ना चाहते हैं एवं शहीद परिवार के बच्चों के लिए निशुल्क कोचिंग का उद्घाटन किया है इस बीच राहुल उबार ने बताया कि अरे ऐसा कोई भी शिक्षार्थी है तो मेरे इस 9660766548 कांटेक्ट नंबर पर संपर्क करें एवं शिक्षा का पूर्ण महत्व समझ कर अपने भविष्य को बनाएं इसमें निम्न युवा साथी मौजूद रहे:- पवन चौधरी.राहुल उवार. देवेश उवार. संतोष उबार. सुशील भाल.