परसाद दिगंबर जैन मंदिर 9 फरवरी 2021

जिन शासन की सुरक्षा में ही शांति का माहौल होने पर हम सब की साधना हो सकती है उक्त विचार राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश ने संबोधित करते हुए कहा कि संस्कृति संतऔर तीर्थ हमें प्राणों से ज्यादा प्यारे हैं इनकी सुरक्षा के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाला ही धार्मिक है
उन्होंने कहा कि समय की मांग है मतभेदों से ऊपर उठकर संगठित होकर शासन पर होने वाले हमले की रक्षा के लिए आगे आए
मुनि कमलेश ने बताया कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ मोर्चा खोलना होगा और उनके हौसले पस्त करने होंगे

दिगंबर आचार्य गौतम सागर जी और राष्ट्रसंत ने संयुक्त बयान में कहा कि संगठित नहीं हुए तो हमारा अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा इतिहास कभी माफ नहीं करेगा लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के सांसद को तत्काल बर्खास्त किया जाए कानून के तहत कड़ी कार्यवाही की जाए उसने संपूर्ण आध्यात्मिक संस्कृति के साथ खिलवाड़ किया है अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच नई दिल्ली शाखा राजस्थान के अध्यक्ष अनिल जारोली महामंत्री दीपक भंडारी जीवन जी सिरोया नरेंद्र जी रामपुरिया ने कमलेश के मुनि कमलेश के जन्मदिन के उपलक्ष में ग्राम पंचायत बारापाल कर्मचारियों को शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया संगीता भंडारी महिला शाखा महामंत्री उदयपुर ने अभिनंदन किया – सववाददाता फारूक मेमण खेरालु