डीग कुम्हेर जनता जनार्दन के साथ-साथ युवाओं की आवाज हैं शैली भैया:- राहुल उवार

आज राहुल उबार के नेतृत्व में भरतपुर युवाओं के साथ मिलकर डॉ शैलेश दिगंबर सिंह जी का किया गया स्वागत राहुल उवार ने बताया कि डॉ शैलेश दिगंबर सिंह जी कबड्डी संघ राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में चुने जाने पर भरतपुर एवं डीग कुम्हेर क्षेत्रवासियों युवाओं एवं बुजुर्गों में खुशी का माहौल छाया हुआ है एवं कबड्डी खेलने वाले बच्चों के मुंह पर एक खुशी का माहौल बना हुआ है

और राहुल उबार ने बताते हुए कहा कि जब मुझे प्रदेश उपाध्यक्ष बनने के बारे में पता चला तो मैंने डॉ शैलेश सिंह जी को फोन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी और दूसरे दिन जयपुर से भरतपुर के लिए रवाना हुए तो भरतपुर में सभी युवाओं के साथ मिलकर भव्य स्वागत माला एवं फेंटा एवं मुंह मीठा करा कर शुभकामनाएं दी एवं समस्त युवा को परिचय कराया राहुल उवार ने आगे बताते हुए कहा कि आगे हमें अगर विकास करवाना है तो डॉ शैलेश दिगंबर सिंह जी को ही बैठाना पड़ेगा और विकाश का पहिया शैली भैया नारा लेकर बिठाना पड़ेगा
इस बीच डॉ शैलेश सिंह कबड्डी के समस्त अभ्यार्थियों को बताया कि एक अच्छे तरीके से मेहनत करके कबड्डी जैसे खेल को लेकर आगे आए और भरतपुर और प्रदेश का नाम रोशन करें इस बीच में अपने युवा साथी मौजूद रहे:- सुरेंद्र सातरूक. लाला पहलवान. संदीप देशवाल. मनोज मुर्गीकि. पटेल जी. धम्मू. रूपेंद्र. तेजपाल.तनमेय. चिरायु सिंगल. परविंदर. शिवम जयचोली. आदि