सी आर एम सुपरजायंट्स बना चैंपियन।

भरतपुर/संवाददाता भीम सिंह राजपूत ! रविवार 27 फ़रवरी 2022 को लोहागढ़ स्टेडियम में “बी.ई.एस.एल क्रिकेट कप- 2022” का आयोजन किया गया। पब्लिक रिलेशन ऑफिसर सुधीर प्रताप सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट में चार टीमों सीआरएम सुपरजायंट्स (कप्तान बहादुर सिंह), ओ एंड एम पुष्पाराज (कप्तान ऐश्वर्य दुराफे), एचआर एवेंजर (कप्तान प्रभात सिंह) और वीसीआरवैंपायर ( कप्तान विश्व प्रताप सिंह) ने भाग लिया। पीआरओ सिंह ने बताया पहला मैच ओ एंड एमपुष्पाराज एवं एचआर एवेंजर के बीच हुआ, जिसमें ओ एंड एम पुष्पाराज ने 5 विकेट से जीत दर्ज की।

दूसरा मैच सीआरएम सुपरजायंट्स एवं वीसीआर वैंपायर के बीच हुआ जिसमें सीआरएम की टीम ने 53 रन से जीत दर्ज की। फाइनल मैच सीआरएम सुपरजायंट्स और ओ एंड एम पुष्पाराज की टीम के बीच खेला गया। टॉस ओ एंड एम के कप्तान ऐश्वर्य ने जीता और सीआरएम के कप्तान बहादुर को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया। सीआरएम की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 12 ओवर में कुल 184 रन का विशाल स्कोर खडा किया।
ओ एंड एम की टीम को इस विशाल स्कोर का पीछा करते हुए 60 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। अपने बेहतरीन प्रदर्शन व शानदार अर्धशतक के लिए हरीश बिष्ट को मैन ऑफ द सीरी़ज के खिताब से नवाजा गया। विजेता टीम को “बीईएसएल क्रिकेट कप- 2022” व टीम सदस्यों को गोल्ड मेडल एवं उपविजेता टीम को रनर अप ट्रॉफ़ी व टीम सदस्यों को सिल्वर मेडल प्रदान किये गए।इस दौरान सीओओ आकाश सक्सेना, ओ एंड एम इंचार्ज कोड़ी वेंकटेश, सीआरएम हैड क्षितिज मिश्रा मौजूद रहे।